चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग की तमिलनाडु बेस्ड फ्रेंचाइजी है। सीएसके का स्वामित्व चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के पास है। ये टीम इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास की सबसे सफल टीम है जो पांच बार खिताब अपने नाम कर चुकी है।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) इंडियन प्रीमियर लीग की तमिलनाडु की एक क्रिकेट फ्रेंचाइज़ी है जिसकी स्थापना साल 2008 में हुई थी। चेन्नई सुपर किंग्स का मलिकाना हक इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के पास था लेकिन अब इसका स्वामित्व चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (Chennai Super Kings Cricket Limited) के पास है। चेन्नई सुपर किंग्स टीम की स्थापना 24 जनवरी, 2008 को हुई थी। इंडिया सीमेंट्स ने साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी को 91 मिलियन यूएस डॉलर खर्च करके खरीदा था। उस वक्त सीएसके आईपीएल की चौथी सबसे महंगी टीम थी।

चेन्नई सुपर किंग्स खिताब CKS (Chennai Super Kings) IPL Titles

चेन्नई सुपर किंग्स टीम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है। चेन्नई ने साल 2008 से 2024 तक पांच बार खिताब अपने नाम किए है। चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार साल 2010 में आईपीएल चैंपियन बनी थी। उसके बाद सीएसके ने साल 2011, 2018, 2021 और 2023 में भी खिताब अपने नाम किए। चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार खिताबी जीत एमएस धोनी की कप्तानी में मिली।

चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान MI (Chennai Super Kings) Captain

चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ हैं। गायकवाड़ को साल 2024 में एमएस धोनी की जगह टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। चेन्नई सुपर किंग्स के पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। उनके अलावा सुरेश रैना,रवींद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ सीएसके की कप्तानी कर चुके हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) कोच CSK (Chennai Super Kings) Coach

चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कोच न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग हैं। फ्लेमिंग साल 2009 से अबतक सीएसके के साथ बतौर कोच जुड़े हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) होम ग्राउंड CSK (Chennai Super Kings) Home Ground

चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड है।

CSK (Chennai Super Kings) Owners

चेन्नई सुपर किंग्स का मलिकाना हक चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (Chennai Super Kings Cricket Limited) के पास है।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) फुल स्क्वाड Chennai Super Kings (CSK) Full Squad IPL 2025

बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, शेख राशिद, दीपक हुड्डा, सी आंद्रे सिद्धार्थ।
विकेटकीपर: एमएस धोनी, वंश बेदी,
ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा,रविचंद्रन अश्विन, शिवम दुबे, विजय शंकर, सैम करन, जैमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष.
स्पिनर: श्रेयस गोपाल, नूर अहमद।
तेज गेंदबाज: खलील अहमद, अंशुल खंबोज, मुकेश चौधरी, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, कमलेश नागरकोटी,

चेन्नई सुपर किंग्स (एमआई) फिक्स्चर MI (Chennai Super Kings) Fixtures

आईपीएल 2025 का कार्यक्रम अबतक जारी नहीं हुआ है।

Latest News

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited