कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर)
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) आईपीएल की शुरुआज से हिस्सा है। वह लीग के इतिहास की तीसरी सबसे सफल टीम है। टीम ने 2012, 2014 और 2024 में चैम्पियन बन चुकी है।
Table of Content
- कोलकाता नाइटराइडर्स खिताब KKR (Kolkata Knight Riders) IPL Titles
- कोलकाता नाइटराइडर्स कप्तान KKR (Kolkata Knight Riders) Captain
- कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) कोच KKR (Kolkata Knight Riders) Coach
- कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) होम ग्राउंड KKR (Kolkata Knight Riders) Home Ground
- कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मालिक KKR (Kolkata Knight Riders) Owners
- कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) फुल स्क्वाड KKR (Kolkata Knight Riders) Full Squad IPL 2025
- कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) फिक्स्चर KKR (Kolkata Knight Riders) Fixtures
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) इंडियन प्रीमियर लीग की तीसरी सबसे सफल टीम है। इसकी स्थापना साल 24 जनवरी 2008 में हुई थी। कोलकाता नाइटराइडर्स का मालिकाना हक रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (शाहरुख खान) और मेहता ग्रुप (जूही चावला और जय मेहता) के पास है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के पास केकेआर का 55% और मेहता ग्रुप के पास 45% मालिकाना हक है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मेहता ग्रुप ने साल 2008 में कोलकाता नाइटराइडर्स को 75.09 मिलियन अमेरिकी डॉलर (USD) की कीमत पर खरीदा था।
कोलकाता नाइटराइडर्स खिताब KKR (Kolkata Knight Riders) IPL Titles
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे सफल टीम है। कोलकाता की टीम पहली बार साल 2012 में चैम्पियन बनी थी। इसके बाद टीम ने 2014 और 2024 में भी खिताब पर कब्जा जमाया। इस बीच 2021 में केकेआर की टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में और श्रेयस अय्यर के नेतृत्च में 2024 में चैम्पियन बनी थी।
कोलकाता नाइटराइडर्स कप्तान KKR (Kolkata Knight Riders) Captain
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल (IPL 2025) के नए सीजन में नए कप्तान के साथ उतरेगी। केकेआर के पहले कप्तान सौरव गांगुली (2008-10) थे। उनके अलावा ब्रेंडन मैकुलम (2009-09), गौतम गंभीर(2011-17), जैक्स कैलिस(2011-11), दिनेश कार्तिक(2018-20), इयोन मोर्गन(2020-21), श्रेयस अय्यर (2022-24) और नीतीश राणा (2023-23) कोलकाता की कप्तानी संभाल चुके हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) कोच KKR (Kolkata Knight Riders) Coach
कोलकाता नाइटराइडर्स के मौजूदा कोच चंद्रकांत पंडित हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) होम ग्राउंड KKR (Kolkata Knight Riders) Home Ground
कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम कोलकाता नाइटराइडर्स का होम ग्राउंड हैं। स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 68,000 है।
कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मालिक KKR (Kolkata Knight Riders) Owners
कोलकाता नाइटराइडर्स का मालिकाना हक रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (शाहरुख खान) और मेहता ग्रुप (जूही चावला और जय मेहता) के पास है।
कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) फुल स्क्वाड KKR (Kolkata Knight Riders) Full Squad IPL 2025
बल्लेबाज: रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे।
विकेटकीपर: लवनीथ सिसोदिया, रहमानुल्ला गुरबाज, क्विंटन डी कॉक।
ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रोवमैन पॉवेल।
स्पिनर: मयंक मार्कंडे, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन।
तेज गेंदबाज: एनरिक नोर्खिया, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, उमरान मलिक, स्पेंसर जॉनसन।
कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) फिक्स्चर KKR (Kolkata Knight Riders) Fixtures
आईपीएल 2025 का कार्यक्रम अब तक जारी नहीं हुआ है।
Latest News

Nepal Violence: नेपाल में जिस राजशाही के लिए लोगों ने काटा था गदर, अब उसी के राजा से जुर्माना वसूलेगी सरकार, सुरक्षा में भी कटौती

ना कोई यात्रा ना कोई मनोरंजन, 24 घंटे के लिए जब पूरा द्वीप जाता है ठहर, बाली घूमने जाने से पहले जान लें इसे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited