IPL Mega Auction 2025: Indian Premier League Mega Auction

IPL Auction 2025

इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) के 18वें सीजन से पहले (Saudi Arabia) के जेद्दा (Jeddah) में 2025(IPL 2025) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 24-25 नवंबर, 2024 को होने जा रही है। मेगा ऑक्शन(IPL Mega Auction 2025) से पहले 31 अक्टूबर को सभी टीमों ने रिटेन्ड प्लेयर्स की सूची जारी कर दी थी।

IPL Auction 2025 Players List

दुनिया की सबले लोकप्रिय टी20 लीग यानी आईपीएल 2025 के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 576 को अंतिम सूची में आईपीएल में जगह मिली है जिसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इन 576 खिलाड़ियों पर में से 204 को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियन्स(Mumbai Indians), चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings),दिल्ली कैपिटल्स( Delhi Capitals), गुजरात टाइटन्स (Gujatat Titans), पंजाब किंग्स(Punjab Kings), सनराइजर्स हैदरबाद(Sunrisers Hyderabad), राजस्थान रॉयल्स( Rajasthan Royals), कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू( Royal Challengers Bengaluru) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Gianst) के बीच भिड़ंत होगी।
नीलामी से पहले सभी टीमों ने रिटेन किए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। नीलामी में सभी टीमें खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद 641.5 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेंगी। दो खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ और सबसे कम 41 करोड़ राजस्थान रॉयल्स के पर्स में बचे हैं।

IPL Mega Auction 2025 Date Time

नीलामी भारतीय समयानुसार रविवार 15:00 PM IST बजे( स्थानीय समयानुसार 12:30 PM) पर शुरू होगी। नीलामी से जुड़े अपडेट्स के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें। यहां आपको आक्शन के लाइव अपडेट्स के साथ-साथ खिलाड़ियों और टीमों के नीलामी से जुड़े स्पेशल फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स से जुड़े आंकड़ों से संबंधित रोचक स्टोरीज पढ़ने को मिलेगी।

Latest News

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited