Employment News: पूर्व सैनिकों को रोजगार देने आगे आईं 33 कंपनियां, इन पदों पर होगी बड़ी भर्ती
Employment News in Hindi: रक्षा मंत्रालय के कल्याण विभाग ने रिटायरमेंट के बाद फिर से रोजगार चाहने वाले पूर्व सैनिकों के लिए विशेष प्रयास किया है। इसके तहत रोजगार चाहने वाले पूर्व सैनिकों व नौकरी प्रदाताओं को एक मंच पर लाया गया।
पूर्व सैनिकों को रोजगार देने आगे आईं 33 कंपनियां
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस आयोजन को हरियाणा, दिल्ली और आसपास के राज्यों के पूर्व सैनिकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। आगामी महीने में चंडीगढ़ और विशाखापत्तनम में दो और रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे।
इन पदों पर मिलेगा मौका
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि चयनित भूतपूर्व सैनिकों को वरिष्ठ पर्यवेक्षकों, मध्य व वरिष्ठ स्तर के प्रबंधकों से लेकर रणनीतिक योजनाकारों और परियोजना निदेशकों तक के विभिन्न लाभप्रद पदों पर नियोजित किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय का मानना है कि यह आयोजन कॉरपोरेट और पूर्व सैनिकों दोनों के लिए फायदेमंद था। जहां दिग्गजों को अपने सेवा काल के दौरान अर्जित अपने तकनीकी और प्रशासनिक कौशल को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच मिला, वहीं कॉरपोरेट्स को अनुभवी, अनुशासित और प्रशिक्षित व्यक्तियों को नौकरी देने से लाभ मिला। रोजगार मेले के दौरान कॉरपोरेट कंपनियों द्वारा विभिन्न उद्यमिता मॉडल भी प्रस्तुत किए गए।
रोजगार मेले का हो चुका है उद्घाटन
पूर्व सैनिकों के लिए आयोजित इस रोजगार मेले का उद्घाटन मेजर जनरल शरद कपूर, डीजी (आर) ने किया, जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर, दिल्ली कैंट के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर आर.सी. कटोच और डीआरजेड (पश्चिम) के एडीजी, ब्रिगेडियर वी.के. झा भी उपस्थित थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited