AAI Recruitment 2024: इंजीनियर्स के लिए एयरपोर्ट पर बंपर वैकेंसी, सैलरी होगी 1.4 लाख से ज्यादा

AAI JE Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 490 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाना होगा।

एयरपोर्ट पर इंजीनियर्स के लिए वैकेंसी

AAI JE Recruitment 2024: इंजीनियरिंग के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर एग्जीक्यूटिव के कुल 490 पदों पर भर्तियां होंगी। हालांकि इस वैकेंसी के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1 मई 2024 तक का समय मिलेगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन का तरीका, योग्यता और सैलरी की डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

AAI JE के लिए योग्यता

AAI की तरफ से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से जूनियर एग्जीक्यूटिव के खाली पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। जैसे आर्किटेक्ट के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीटेक आर्किटेक्चर होना जरूरी है। इसके अलावा GATE एग्जाम पास होना जरूरी है।

End Of Feed