AAI JE Recruitment 2024: जूनियर एग्जीक्यूटिव के 490 पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन, जानें योग्यता

AAI JE Recruitment 2024, AAI Junior Executive Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 490 पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर आज से अप्लाई कर सकते हैं।

AAI JE Recruitment 2024

AAI JE Recruitment 2024, AAI Junior Executive Recruitment 2024: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव (Junior Executive) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (AAI JE Notification 2024) जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर आज यानी 2 अप्रैल से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 1 मई निर्धारित की गई है।

AAI JE Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर एग्जीक्यूटिव के 490 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जेई (आर्किटेक्चर) के 3 पद, जेई (इंजीनियरिंग-सिविल) के 90 पद, जेई (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल) के 106 पद, जेई (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 278 पद और जेई (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के 13 पद शामिल हैं।

AAI JE Recruitment 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

End Of Feed