AAI Recruitment 2023: यहां ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, जानें कब से कर सकेंगे अप्लाई
AAI Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर एग्जीक्यूटिव सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।
AAI Recruitment 2023
AAI Recruitment 2023, Sarkari Naukri Notification 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर 5 अगस्त से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 4 सितंबर निर्धारित की गई है।
AAI Junior Executive Notification 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के कुल 342 पदों पर भर्ती की जाएगी।
AAI Job Notification 2023: कौन कर सकेगा आवेदन
जूनियर इंजीनियर / सीनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, जुनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री अनिवार्य है।
AAI Junior Executive Exam 2023: ऐसे होगा चयन
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर एग्जीक्यूटिव सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट आदि के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा की तारीख तय समय के अंदर सूचित कर दी जाएगी और इसके लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
AAI Job Application 2023: कितना देना होगा शुल्क
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी के लिए अभ्यर्थी 5 अगस्त से 4 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। ध्यान रहे कि तय समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited