Agniveer Recruitment 2023: सेना में अब 50 फीसदी अग्निवीर होंगे परमानेंट? आयु सीमा में भी मिलेगी इतनी छूट

Agniveer Recruitment 2023, Agnipath Yojana 2023: सेना में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के बाद उनके स्थायी करने के नियमों में बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही उम्र सीमा बढ़ाने पर भी विचार हो रहा है।

Agniveer Recruitment 2023

Agniveer Recruitment 2023, Agnipath Yojana 2023: भारतीय सेना में जवानों की भर्ती प्रक्रिया अग्निपथ में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए जा सकते हैं। सेना कुल भर्ती में से 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी अग्निवीरों को परमानेंट करने पर विचार कर रही है। भारतीय सेना से जुड़े सूत्रों ने कहा की परमानेंट अग्निवीरों के परसेंटेज को 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने का प्रपोजल जल्द सरकार को सौंपा जा सकता है। इससे सेना में जवानों की संख्या में कमी को पूरा किया जाएगा।

अग्निपथ योजना के तहत आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। फिलहाल अग्निपथ स्कीम के तहत चार साल बाद अधिकतम 25 फीसदी अग्निवीरों को ही परमानेंट सैनिक बनने का विकल्प दिया जाता है। हालांकि, सेना अब 50 फीसदी अग्निवीरों को परमानेंट करने की मांग करेगी।

End of Article
    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed