Agniveer Recruitment 2023: जारी हुआ वायुसेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन, 27 जुलाई से करें आवेदन
Agniveer Recruitment 2023 Notification Release: अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
Agniveer Recruitment 2023 Notification: जारी हुआ अग्नीवीर 2023 के लिए नोटिफिकेशन, इस दिन से करें आवेदन
Agniveer Recruitment 2023 Notification Release: अग्निपथ 2023 नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी (Agniveer Recruitment 2023) खबर है। हाल ही में अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो (Agniveer Recruitment 2023 Notification) गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत वायुसेना में अग्निवीरों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। संबंधित खबरें
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां 27 जुलाई से 17 अगस्त 2023 तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं। ध्यान रहे यहां आवेदन के लिए लिंक 27 जुलाई 2023 को एक्टिव किया जाएगा। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, आयु सामी, आवेदन प्रक्रिया व चयन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।संबंधित खबरें
Agniveer Recruitment 2023 Notification: शैक्षणिक योग्यताअग्निवायु के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय विज्ञान संकाय में गणित, फिजिक्स या आर्ट्स या संकाय में 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा तीन वर्षीय इंजीनियरिंग में डिप्लामा करने वाले या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स करने वाले अभ्यर्थी यहां अपना पंजीकरण करवा सकता हैं।
Agniveer Recruitment 2023: आयु सीमाअग्निवीर वायु के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही अभ्यर्थियों का जन्म 27 जून 2003 से 2006 के बीच हुआ होना चाहिए।
Agniveer Recruitment 2023 Apply Online: कैसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Indian Airforce Agniveer Form 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन नंबर आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
- भविष्य में संदर्भों के लिए इसकी एक छायाप्रति निकाल कर रख लें।
Agniveer Recruitment 2023: चयन प्रक्रियाअग्निवीर वायु के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किया जाएगा। लिखित परीक्षा 13 अक्टूबर 2023 को निर्धारित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited