AIIMS Recruitment 2024: एम्स में सीनियर रेजिडेंट पदों पर नौकरी का मौका, 67700 रुपये मिलेगी सैलरी
AIIMS Raipur Recruitment 2024: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट ग्रुप ए पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
AIIMS Recruitment 2024
AIIMS Raipur Recruitment 2024, AIIMS Raipur Senior Resident Recruitment 2024: मेडिकल फील्ड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट ग्रुप ए पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले यहां योग्यता सहित अन्य आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।
AIIMS Raipur Notification 2024: कितना मिलेगा वेतन
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से एम्स रायपुर में सीनियर रेजिडेंट ग्रुप ए के कुल 75 रिक्त पदों पर भर्त की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित के लिए 17 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 05 पद, ओबीसी के लिए 25 पद, एससी के लिए 20 पद और एसटी के लिए 08 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 67700 रुपये महीने वेतन दिया जाएगा।
AIIMS Raipur Sarkari Naukri 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई
सीनियर रेजिडेंट ग्रुप ए पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
AIIMS Raipur Latest Jobs 2024: वॉक-इन इंटरव्यू
एम्स में सीनियर रेजिडेंट ग्रुप ए पदों पर भर्ती के लिए चयन समिति द्वारा आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस इंटरव्यू का आयोजन 6 जून 2024 को सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक किया जाएगा। इंटरव्यू कमिटी रूम, प्रथम तल, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग, गेट नंबर 05, एम्स, टाटीबंध, जी.ई. रोड, रायपुर छत्तीसगढ़ (492099) पर होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited