Anganwadi Recruitment 2024: आंगनवाड़ी में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, 9 जुलाई तक करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

Anganwadi Recruitment 2024: राजस्थान में आंगनवाड़ी में साथिन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो 9 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।

Anganwadi Recruitment 2024

Anganwadi Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान में आंगनवाड़ी में साथिन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Rajasthan Anganwadi Sathin Notification 2024) जारी किया गया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 7 जून 2024 से शुरू हो गई है। योग्य अभ्यर्थी 9 जुलाई 2024 की शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि तय समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Anganwadi Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन

राजस्थान आंगनवाड़ी की भर्ती सिर्फ महिलाओं अभ्यर्थियों के लिए है। योग्यता की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए महिला 10वीं पास होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी जिस ग्राम पंचायत के लिए चयन हो रहा है, उस ग्राम पंचायत की स्थानीय निवासी होनी चाहिए। आपको बता दें कि आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार यदि 10वीं पास महिला नहीं मिलती तब उस स्थिति में 8वीं पास अभ्यर्थी पर भी विचार किया जा सकता है ।

Anganwadi Recruitment 2024: किन-किन पंचायतों में पद खाली

पंचायत समिति ग्राम पंचायत (साथिन की नियुक्ति)
जैसलमेरछोड़
मोहनगढ़फुलासर, शेखासर, खींवसर, काणोद, रावलोतान, नेहड़ाई, हड्डा
नाचना तालरिया, भारेवाला, पांचे का तला, टावरीवाला
समकोलू का तला, सियाम्बर, आसूरतार, शाहगढ़, हरनाउ, मांधला, धनाना, बलीदाद की बस्ती, लूणार, सिपला
फतेहगढ़उत्तमनगर, मु. कराडा, लखा, देवीकोट, लोरड़ीसर
भणियाणासोहनपुरा, खींवसर 2, रातड़िया
Anganwadi Recruitment 2024: आयु सीमा क्या होनी चाहिए ?

राजस्थान आंगनवाड़ी साथिन पदों पर आवेदन करने के लिए महिला अभ्यर्थियों की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ई़डब्ल्यूएस, विधवा, तलाकशुदा और अन्य के लिए अधिक आयु 45 साल निर्धारित कि गई है।

End Of Feed