School Teacher Vacancy 2023: इस राज्य में जारी हुआ 14,223 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन, जानें कब तक करना होगा अप्लाई

School Teacher Vacancy 2023: साल के अंत में कई बड़ी भर्तियां शुरू हो गई हैं, यूपी पुलिस में 60000 वैकेंसी के बाद अब इस राज्य ने 14,223 शिक्षकों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है।

14,223 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन

School Teacher Vacancy 2023: क्या आप भी शिक्षक की सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो इंतजार खत्म हुआ। साल के अंत कई बड़ी वैकेंसी देखने को मिल रही है, इसी में एक शिक्षक भर्ती भी है, जिसके माध्यम से 14,223 स्कूल शिक्षकों की भर्ती की जानी है, इसके लिए आज 27 दिसंबर को विज्ञापन जारी कर दिया गया है, उम्मीदवार यहां से अंतिम तिथि व संबंधित सारी जानकारी देख सकते हैं।

शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने बुधवार को कहा कि असम ने राज्य भर में 14,223 स्कूल शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। सोशल साइट X पर पोस्ट पड़ा है, जिसमें लिखा है पेगु ने कहा कि 'माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 1,424 स्नातकोत्तर और 7,249 स्नातक शिक्षकों के लिए विज्ञापन जारी किया है।'

किस स्ट्रीम के चाहिए शिक्षक

End Of Feed