Assam Rifles Recruitment 2023: असम राइफल्स में 10वीं व 12वीं पास के लिए नौकरी की बहार, assamrifles.gov.in पर जल्द करें अप्लाई
Assam Rifles Recruitment Rally 2023: असम राइफल्स ने टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 10वीं व 12वीं पास अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Assam Rifles Recruitment 2023
Assam Rifles Recruitment 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती
संबंधित खबरें
असम राइफल्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से टेक्निकल और ट्रेड्समैन के 616 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 35% और एससी / एसटी / ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 33% अंक हासिल करना जरूरी है।
Assam Rifles Bharti 2023: कौन कर सकेगा आवेदन
असम राइफल्स में इस नौकरी के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं व 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
How to apply online for Assam Rifles Recruitment Rally 2023
- असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाएं।
- फिर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कर दें।
Assam Rifles Recruitment 2023: इतना देना होगा शुल्क
योग्य अभ्यर्थी असम राइफल्स भर्ती रैली 2023 के लिए 19 मार्च 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। बता दें कि एप्लीकेशन लिंक 17 फरवरी से एक्टिव कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited