Bank Jobs 2024: इन सरकारी बैंकों में क्लर्क से लेकर मैनेजर पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

Bank Jobs 2024 Sarkari Naukri 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन, सेंट्रल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा ने हजारों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय के अंदर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Bank Jobs 2024

Bank Jobs 2024, Sarkari Naukri 2024: बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन, सेंट्रल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा ने हजारों पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Bank Job Notification 2024) जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय के अंदर ऑनलाइन अप्लाई (Latest Bank Jobs 2024) कर सकते हैं। ध्यान रहे कि तय समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले यहां आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।

IBPS RRB Vacancy 2024: दस हजार से अधिक पदों पर भर्ती

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने हाल ही में आरआरबी भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार, रीजनल रूरल बैंक में ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल 1, ऑफिसर स्केल 2, ऑफिसर स्केल 3 और मार्केटिंग ऑफिसर सहित कुल 10181 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए संबंधित विषय में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। योग्य अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिाकारिक वेबसाइट पर 27 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 850 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

BOB Recruitment 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा में 627 पद खाली

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में IT, MSME, WMS, कैश मैनेजमेंट, डिजिटल ग्रुप, डिफेंस बैंकिंग, कॉर्पोरेट एंड इंस्टीट्यूशनल क्रेडिट और फाइनेंस डिपार्टमेंट में मैनेजर व अन्य के कुल 627 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से 168 पद रेगुलर और 459 पद कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भरे जाएंगे। योग्य अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.com पर 2 जुलाई तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

End Of Feed