BPSC Bharti 2024: बिहार में असिस्टेंट आर्किटेक्ट के 106 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करना है आवेदन

BPSC Bharti 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी, 2024 से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 मार्च, 2024 है।

BPSC Bharti 2024

BPSC Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया के संबंध में। विज्ञापन के तहत भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी, 2024 से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 मार्च, 2024 है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

106 पदों पर होंगी नियुक्तियां

आयोग ने विज्ञापन संख्या- 23/2024 भवन निर्माण, बिहार पटना के तहत पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी है। इसके तहत कुल 106 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों को 9वें वेतनमान के अनुसार सैलरी दी जाएगी।

BPSC Assistant Architect Recruitment 2024

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 750 का भुगतान करना होगा।

End Of Feed