Bihar BSPHCL Recruitment 2024: बिहार में एक और बड़ी वैकेंसी, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक करें अप्लाई

Bihar Government Job 2024: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की तरफ से क्लर्क, जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर समेत कई पदों पर वैकेंसी निकली है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाना होगा।

बिहार में सरकारी नौकरी का मौका

Bihar Sarkari Naukri 2024: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की तरफ से 2610 खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, फिलहाल इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। हालांकि, इस वैकेंसी में ऑनलाइन ही आवेदन लिए जाएंगे।

बिहार बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए 1 अप्रैल 2024 से आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 30 अप्रैल 2024 तक का समय दिया जाएगा। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन मई और जून महीने में होगा। वैकेंसी से जुड़ी जानकारी नीचे देख सकते हैं।

Bihar BSPHCL Various Post वैकेंसी डिटेल्स

बिहार में पावर होल्डिंग कंपनी की तरफ से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 2610 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें टेक्निकल ग्रेड के 2000 पदों पर, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क के 300 पदों पर, स्टोर असिस्टेंट के 80 पदों, क्लर्क के 150 और जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 40 पदों पर भर्तियां होंगी। इसके अलावा असिस्टेंट इंजीनियर के भी 40 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

End Of Feed