Bihar Sarkari Naukri 2023: बिहार में 10 लाख युवाओं को नौकरी का तोहफा, महिलाओं के लिए भी बड़ा ऐलान
Bihar Recruitment 2023: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। बिहार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेशकश के दौरान रोजगार के क्षेत्र में बड़े फैसले लिए हैं। अभ्यर्थी यहां इससे जुड़ी जानकारी चेक कर सकते हैं।
बिहार में सरकारी जॉब।
इन विभागों में होगी भर्ती
वित्तमंत्री विजय चौधरी ने बजट भाषण के दौरान कहा कि आने वाले दिनों मे पुलिस विभाग में 75,543 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की बहाली होगी। केवल यही नहीं, इंजीनियरिंग कॉलेज में भी 522 शिक्षक बहाल किए जाएंगे और कुल 9 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज भी खोले जाएंगे।
रोजगार के क्षेत्र में बड़ा ऐलान
पहले ही संभावना जताई जा रही थी कि मौजूदा गठबंधन सरकार रोजगार के क्षेत्र में बड़ा ऐलान कर सकती है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी लंबे समय से युवाओं के लिए लाखों नौकरियों के सृजन की बात कर रहे थे। वहीं, भाजपा भी इसे लेकर सरकार को लगातार निशाना बना रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited