Bihar Sarkari Naukri 2023: बिहार में 10 लाख युवाओं को नौकरी का तोहफा, महिलाओं के लिए भी बड़ा ऐलान

Bihar Recruitment 2023: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। बिहार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेशकश के दौरान रोजगार के क्षेत्र में बड़े फैसले लिए हैं। अभ्यर्थी यहां इससे जुड़ी जानकारी चेक कर सकते हैं।

बिहार में सरकारी जॉब।

Bihar Sarkari Naukri 2023: बिहार सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश कर रही है। महागठबंधन की सरकार में वित्तमंत्री विजय चौधरी ने इस साल का बजट पेश किया है। इस बार युवाओं की नजर भी बजट पर टिकी हुई है। बता दें कि सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकार ने तकरीबन 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य बनाया है। वित्तमंत्री ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी के तहत बेरोजगार युवाओं के लिए 49000 नौकरियां निकाली जाएंगी। इसके अलावा एसएससी के तहत भी 2900 पदों को भरा जाएगा।

संबंधित खबरें

इन विभागों में होगी भर्ती

वित्तमंत्री विजय चौधरी ने बजट भाषण के दौरान कहा कि आने वाले दिनों मे पुलिस विभाग में 75,543 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की बहाली होगी। केवल यही नहीं, इंजीनियरिंग कॉलेज में भी 522 शिक्षक बहाल किए जाएंगे और कुल 9 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज भी खोले जाएंगे।

संबंधित खबरें

रोजगार के क्षेत्र में बड़ा ऐलान

संबंधित खबरें
End Of Feed