Bihar Computer Teacher Bharti: बिहार में शुरू हुई कंप्यूटर टीचर की भर्ती, हजारों पद के लिए करें आवेदन
Bihar Computer Teacher Recruitment 2023: बिहार में कंप्यूटर शिक्षक भर्ती को लेकर हजारों पद बनाए जाने हैं और वैकेंसी पर हजारों भर्तियां किए जाने की तैयारी की जा रही है। इस बारे में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट के साथ मीटिंग और चर्चा करके घोषणा भी की है।
बिहार कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2023
Bihar Computer Teacher Bharti 2023: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार, 8 फरवरी 2023 को हुई कैबिनेट मीटिंग में कथित तौर पर इस बात की घोषणा की गई है कि बिहार सरकार की ओर से कंप्यूटर शिक्षक यानी कंप्यूटर टीचर के 7360 पद बनाए जाएंगे। सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों के लिए नियुक्ति की योजना बनी है। बीएसईबी बिहार कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2023 को लेकर बीएसईबी बिहार नोटिफिकेशन के अनुसार आयु सीमा को 18-42 साल रखा गया है।संबंधित खबरें
इस संबंध में सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए 3 साल, एससी और एसटी के लिए 5 साल की आयु में छूट उपलब्ध है। चयन क्राइटीरिया में प्रतियोगी लिखित परीक्षा शामिल है, कुछ अन्य पदों के लिए इंटरव्यू की जरूरत होगी। रजिस्टर उम्मीदवार परीक्षा डेट से एक सप्ताह पहले कम्प्यूटर टीचर प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 7360 स्कूल कम से कम एक कंप्यूटर टीचर के लिए नियुक्ति करेंगे।संबंधित खबरें
इसके अलावा आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए कंप्यूटर में डिग्री या डिप्लोमा या कंप्यूटर साइंस के साथ एसटीईटी परीक्षा पास करना जरूरी है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सलाह है कि आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखते हुए अधिसूचना जारी होने की डेट, डिटेल क्वालिफिकेशन, चयन प्रक्रिया, जरूरी डेट्स और अन्य विवरण चेक करते रहें। बुधवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें नीतीश सरकार ने कुल 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी है।संबंधित खबरें
रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में राज्य में 17 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने कंप्यूटर साइंस के साथ एसटीईटी परीक्षा पास की है। बिहार में कंप्यूटर टीचर की बहाली शिक्षक भर्ती नियम 2023 के अनुसार होगी। बिहार सरकार ने साझा किया है कि इस कदम का उद्देश्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में कंप्यूटर पढ़ाकर छात्रों को रोजगार के योग्य बनाना है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रभाष रावत author
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited