Bihar Teacher Recruitment: कंप्यूटर शिक्षक भर्ती के लिए B.Ed अब जरूरी नहीं, अब इंजीनियरिंग ग्रेजुएट भी बन सकेंगे टीचर

Bihar Teacher Recruitment: बिहार में कक्षा 11वीं और 12वीं में कंप्यूटर शिक्षक के पद पर बहाली के लिए बीएड की बाध्यता नहीं होगी। इसके लिए DOEACC (डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्रेडिटेशन) से बीई, बीटेक, एमसीए, बीसीए और लेवल सी और किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन जरूरी होगा।

Bihar Teacher Recruitment, Bihar Teacher, Bihar Teacher Job

Bihar Teacher Recruitment: बिहार में कंप्यूटर शिक्षक भर्ती के लिए B.Ed अब जरूरी नहीं।

Bihar Teacher Recruitment: बिहार के सरकारी स्कूलों (Bihar Government Schools) में अब इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (Engineering Graduates) भी 9वीं और 10वीं कक्षा के शिक्षक भी बन सकते हैं। सोमवार को बिहार के शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने ये आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग ने सोमवार को कक्षा 9वीं और 10वीं में स्कूल शिक्षक (School Teachers) के पद के लिए गणित, विज्ञान और भाषा से संबंधित आवश्यक आवश्यकताओं को मंजूरी दे दी। सोमवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक गणित और विज्ञान विषयों के स्कूल शिक्षकों के पद पर चयन के लिए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे, बशर्ते इंजीनियरिंग के पास गणित और विज्ञान विषयों में विशेषज्ञता हो।

रसायन विज्ञान को रखा गया है कॉमनवहीं इसके अलावा गणित और विज्ञान वर्ग के शिक्षक के लिए रसायन विज्ञान को कॉमन रखा गया है। अधिसूचना के अनुसार 9वीं और 10वीं कक्षा में गणित के शिक्षक के लिए स्नातक स्तर पर गणित के साथ भौतिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर विज्ञान/रसायन विज्ञान/सांख्यिकी में कोई भी दो विषय पास होना चाहिए, या गणित के साथ इंजीनियरिंग में स्नातक एक विषय के रूप में होना चाहिए। वहीं विज्ञान विषय के लिए जूलॉजी, बॉटनी और केमिस्ट्री स्नातक स्तर पर पढ़ाई करनी चाहिए या इंजीनियरिंग से स्नातक जिसमें विज्ञान विशेषज्ञता होनी चाहिए। जबकि भाषा से संबंधित विषयों में संबंधित भाषा विषय के रूप में स्नातक स्तर पर अध्ययन करना अनिवार्य है।

कंप्यूटर शिक्षक के लिए बीएड अनिवार्य नहींइसके अलावा कक्षा 11वीं और 12वीं में कंप्यूटर शिक्षक (Computer Teacher) के पद पर बहाली के लिए बीएड (B.Ed) की बाध्यता नहीं होगी। इसके लिए DOEACC (डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्रेडिटेशन) से बीई, बीटेक, एमसीए, बीसीए और लेवल सी और किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन जरूरी होगा। केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से डिप्लोमा भी मान्य होगा। हालांकि प्रत्येक विषय समूह में डिग्री में न्यूनतम 50 अंक अनिवार्य किए गए हैं। शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited