BOI Recruitment 2024: बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

BOI Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर 3 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

BOI Recruitment 2024

BOI Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर 3 अप्रैल तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो चुकी है।

BOI SS Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, एससी के 2 पद, एसटी के 1 पद, ओबीसी के 4 पद, ईडब्ल्यूएस के 1 पद और जनरल के 7 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर होगा।

BOI SS Recruitment 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।

End Of Feed