BPSC School Teachers 170461 Post: बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 170461 पद खाली, जानें कौन व कब तक कर सकेगा आवेदन
BPSC School Teachers 170461 Post: बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) ने राज्य में स्कूल टीचर की बंपर भर्ती का ऐलान कर दिया है, इस नोटिफिकेशन के तहत कुल 170461 पद भरे जाएंगे, उम्मीदवार जल्द ही यहां से आवेदन की तिथि, फीस व अन्य जानकारी नोट कर लें।
बीपीएससी स्कूल शिक्षक 170461 पोस्ट
BPSC School Teachers 170461 Post: Bihar Public Service Commission ने बिहार राज्य में स्कुल टीचर की भर्ती के लिए सुनहरा कदम लिया है, बीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर स्कूल टीचर के लिए आवेदन मंगाए हैं, जो उम्मीदवार लंबे समय से राज्य में स्कूल टीचर भर्ती का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह सबसे बड़ी खबर है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा, उम्मीदवार जल्द ही यहां से आवेदन की तिथि, फीस, अप्लाइ लिंक व अन्य जानकारी नोट कर लें।
BPSC School Teachers Recruitment 2023: कितने पद हैं?
बीपीएससी के नोटिफिकेशन के तहत 170461 पदों पर भर्ती की जानी है, यह नियुक्तियां स्कूल टीचर भर्ती के तहत होंगी। बता दें, बिहार में लंबे समय से स्कूल टीचर भर्ती के लिए खबरें चर्चा में थी। अब आधिकारिक नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद 1 लाख 70 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की रास्ता साफ हो गया है।
BPSC Bihar School Teachers Jobs 2023: कैसे करें आवेदन
170461 बंपर पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, यानी आपको बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा, और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरना होगा।
शिक्षा विभाग के तहत स्कूल शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं, कुल 170461 पदों पर भर्ती की जानी है, बता दें, केवल स्थायी निवासी ही इस बंपर भर्ती के लिए पात्र होंगे।
प्राइमरी स्कूल टीचर्स की संख्या | 79943 पद |
सेकेंडरी स्कूल टीचर्स की संख्या | 32916 पद |
हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर्स की संख्या | 57602 पद |
- सामान्य वर्ग को 750/-
- ओ्बीसी वर्ग को 750/-
- ईडब्ल्यूएस के लिए निशुल्क
- एससी के लिए 200/-
- एसटी 200/-
- दिव्यांगजन 200/-
- हर वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 200/-
BPSC Bihar School Teachers Vacancy 2023: आयु सीमा
इन पदों के लिए 18 से 37 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, बता दें, आयु की गणना 01-08-2023 के आधार पर की जाएगी, यानी इस तारीख को 18 से कम उम्र न हो और न 37 से ज्यादा हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited