BPSC School Teachers 170461 Post: बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 170461 पद खाली, जानें कौन व कब तक कर सकेगा आवेदन

BPSC School Teachers 170461 Post: बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) ने राज्य में स्कूल टीचर की बंपर भर्ती का ऐलान कर दिया है, इस नोटिफिकेशन के तहत कुल 170461 पद भरे जाएंगे, उम्मीदवार जल्द ही यहां से आवेदन की तिथि, फीस व अन्य जानकारी नोट कर लें।

बीपीएससी स्कूल शिक्षक 170461 पोस्ट

BPSC School Teachers 170461 Post: Bihar Public Service Commission ने बिहार राज्य में स्कुल टीचर की भर्ती के लिए सुनहरा कदम लिया है, बीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर स्कूल टीचर के लिए आवेदन मंगाए हैं, जो उम्मीदवार लंबे समय से राज्य में स्कूल टीचर भर्ती का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह सबसे बड़ी खबर है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा, उम्मीदवार जल्द ही यहां से आवेदन की तिथि, फीस, अप्लाइ लिंक व अन्य जानकारी नोट कर लें।

BPSC School Teachers Recruitment 2023: कितने पद हैं?

बीपीएससी के नोटिफिकेशन के तहत 170461 पदों पर भर्ती की जानी है, यह नियुक्तियां स्कूल टीचर भर्ती के तहत होंगी। बता दें, बिहार में लंबे समय से स्कूल टीचर भर्ती के लिए खबरें चर्चा में थी। अब आधिकारिक नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद 1 लाख 70 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की रास्ता साफ हो गया है।

End Of Feed