BPSC Teacher Recruitment 2023: शिक्षक के 70000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द, शिक्षा विभाग ने दिया संकेत

BPSC Teacher Recruitment 2023, BPSC PRT TGT Vacancy 2023: बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही साल 2023 की आखिरी सबसे बड़ी शिक्षक की बहाली करने जा रहा है। बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पीआरटी व टीजीटी शिक्षकों के करीब 70 हजार पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। यहां आप बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, सेलेक्शन प्रोसेस व आवेदन प्रक्रिया जान सकते हैं।

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार पीआरटी व टीजीटी शिक्षक के पदों पर वैकेंसी

BPSC Teacher Recruitment 2023, BPSC PRT TGT Teacher Vacancy 2023: बिहार सरकार में शिक्षक के पदों पर सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी (BPSC Teacher Recruitment 2023) खबर है। एक ओर अभ्यर्थी 1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर (BPSC Teacher Vacancy) रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार के मिडल, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों में 69 हजार 692 शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं। बता दें बीते दिनों राज्य शिक्षा विभाग के अकाउंटेंट जनरल ने 69 हजार से अधिक शिक्षक भर्ती के लिए मंजूरी (BPSC PRT Teacher Vacancy) दी थी। साथ ही कैबिनेट बैठक के दौरान भी इसे मंजूरी दी गई थी।

संबंधित खबरें

शिक्षा विभाग के करीबी सूत्रों की मानें तो इस माह के अंत तक शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। उम्मीद है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इन पदों पर शिक्षकों का चयन कर लिया जाएगा। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व आवेदन प्रक्रिया से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

BPSC Teacher Recruitment 2023: किस पद पर कितनी वैकेंसी
कक्षा 6 से 8 तक 31,982
कक्षा 9 से 10वीं तक 18,880
कक्षा 11वीं से 12वीं तक 35,830

BPSC PRT TGT Teacher Vacancy 2023: शैक्षणिक योग्यता

बिहार पीआरटी शिक्षकों के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीएससी/बी.एसे ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार भी यहां आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार करें।
संबंधित खबरें
End Of Feed