BPSC Teacher Vacancy 2023: बिहार में शिक्षक भर्ती का एक और मौका, 1 लाख पदों पर होगी नियुक्तियां, जानें कब आएंगे फॉर्म
BPSC Teacher Vacancy 2023 for 1 lac Post: बिहार में जल्द ही शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी होने वाली है, इस बार 1 लाख के आसपास पदों को भरने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।
बिहार में शिक्षक भर्ती का एक और मौका
BPSC Teacher Vacancy 2023 for 1 lac Post: बिहार शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर है। राज्य में जल्द ही शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी होने वाली है, इस बार 1 लाख के आसपास पदों को भरने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इससे पहले बिहार ने 1 लाख 70 हजार पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की थी, जिसके लिए परीक्षा का आयोजन हो चुका है, और आंसर की भी जारी कर दी गई है। यही नहीं, आयोग ने आपत्ति करने के लिए 11 सितंबर तक का मौका दिया था, अब जल्द ही फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।संबंधित खबरें
अक्टूबर में आएगा बिहार शिक्षक भर्ती का विज्ञापन
इधर बिहार 1 लाख 70 हजार पदों के लिए फाइनल रिजल्ट जारी करने वाला है, उधर दूसरी बड़ी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन जारी करने की तैयारी कर रहा है। यह वैकेंसी बिहार के बेरोजगारों के लिए शिक्षक बनने का एक अतिरिक्त मौका हो सकता है। 6 से 12वीं तक की कक्षा के शिक्षकों के करीब एक लाख पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए अक्टूबर में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) विज्ञापन निकाल सकता है। संबंधित खबरें
यदि अक्टूबर में विज्ञप्ति जारी की जाती है, तो मानकर चलिए बहाली के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा नवंबर में ली जा सकती है। बता दें, 12 सितंबर को आयोग और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई है, जिसमें नई शिक्षक भर्ती और वर्तमान में चल रही शिक्षक भर्ती से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया है।संबंधित खबरें
9वीं से 12वीं शिक्षकों की भी होगी भर्ती
नई विज्ञप्ति के तहत 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं के शिक्षकों की भी भर्ती की जाएगी। बता दें, 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं के शिक्षकों के पदों का आकलन वर्तमान बिहार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद किए जाने की संभावना है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited