Bihar Police SI Recruitment 2023: जारी हुई बिहार पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा तिथि, जानें कब है एग्जाम
BPSSC Bihar Police SI and Fire Officer Recruitment 2023: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी), पटना ने सब-इंस्पेक्टर और फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी है।
बिहार पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा तिथि 2023 (image - canva)
बिहार एसआई और फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा एक पाली में होगी
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग, पटना ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में उप-निरीक्षक निषेध और बिहार अग्निशमन सेवा में उपमंडल अग्निशमन सेवा अधिकारी की भर्ती के लिए जो नोटिफिकेशन निकाला है, उसके तहत 16 जुलाई को होने वाली परीक्षा एक पाली में होगी।
बिहार एसआई और फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2023 ई-प्रवेश पत्र
प्रारंभिक लिखित परीक्षा 16 जुलाई, 2023 को होगी जबकि ई-प्रवेश पत्र 30 जून से जारी होने की उम्मीद है, जबकि परीक्षा 16 जुलाई को सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी। उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
ऐसे मिलेगा डुप्लिकेट ई-प्रवेश पत्र
यदि किसी उम्मीदवार को ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो डुप्लिकेट ई-प्रवेश पत्र 13 जुलाई, 2023 को पटना में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। लिखित परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को किसी भी अन्य अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट रहने की सलाह दी जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited