BSF Group B and C Recruitment 2024: सीमा सुरक्षा बल में 141 पदों पर नौकरी का मौका, शुरू हुए आवेदन
BSF Group B and C Recruitment 2024: बीएसएफ में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है। बीएसएफ ने ग्रुप बी और सी पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन प्रक्रिया आज 11 जुलाई से दोबारा शुरू की गई है, जानें कौन कब तक कर सकेगा आवेदन
बीएसएफ ग्रुप बी और सी भर्ती 2024
BSF Group B and C Recruitment 2024: बीएसएफ ग्रुप बी और सी के पदों के लिए फिर से आवेदन प्रक्रिया खोल दी गई है। इसी के साथ सीमा सुरक्षा बल (BSF) में सरकारी नौकरी पाने का दोबारा मौका आ गया है। बीएसएफ ने ग्रुप बी और सी पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन प्रक्रिया आज 11 जुलाई से दोबारा शुरू हुई है, इस भर्ती अभियान के जरिये कांस्टेबल, एसआई और एएसआई के पदों को भरा जाएगा। बता दें, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई, 2024 को फिर से खोली गई है। शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा व सैलरी पदों के अनुसार, अलग अलग है। लेकिन आप यहां डायरेक्ट लिंक से सारी जानकारी चेक कर सकेंगे। जानें कौन कब तक कर सकेगा आवेदन
BSF Group B and C Recruitment 2024 Post Number, पदों की संख्या
भर्ती बोर्ड ने बीएसएफ ग्रुप बी और सी के कुल 141 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीएसएफ ग्रुप बी और सी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन चलेगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2024 है।
अगर आप खुद से इस नौकरी व नोटिफिकेशन को कॉस वेरीफाई करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले bsf.gov.in/ पर जाएं।
- अब OTHER LINKS पर जाएं।
- अब Recruitment पर जाएं, नया पेज खुलेगा।
- अब Recruitment Openings पर जाएं, वैकेंसी से जुड़ी सारी डिटेल खुल जाएगी
Group-B (Non Gazetted-Non Ministerial) (Combatised) post in the Border Security Force, Ministry of Home Affairs 2024 View Details
Advertisement Number combatised/group_B/2024 (Last Date of Submission - 25 Jul, 2024)
Group-B & C combatised (non gazetted) posts in the Border Security Force,Para-Medical Staff 2024
Advertisement Number combatised/group_B_C/2024 (Last Date of Submission - 25 Jul, 2024)
Group-B & C combatised (Non Gazetted-Non Ministerial) posts in the Border Security Force, SMT WKSP 2024
Advertisement Number SMT_WKSP/2024 (Last Date of Submission - 25 Jul, 2024)
Group-C combatised (non gazetted) posts in the Border Security Force, Veterinary Staff 2024
Advertisement Number Veterinary_Staff/2024 (Last Date of Submission - 25 Jul, 2024)
BSF Group B and C Selection Procedure 2024, चयन प्रक्रिया
बीएसएफ भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, कौशल परीक्षण (पद की आवश्यकता के अनुसार),
दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited