BSF Recruitment 2022: बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर नौकरी का मौका, 1.77 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

BSF Recruitment 2022, BSF Notification 2022: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती की जानी है।‌ बीएसएफ जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी करेगा।‌ जिसके बाद अभ्यर्थी तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।

बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती की जाएगी।

मुख्य बातें
  • बीएसएफ में सरकारी नौकरी का मौका
  • असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर होगी भर्ती
  • rectt.bsf.gov.in पर करें अप्लाई

BSF Recruitment 2022, BSF Assistant Commandant Notification 2022: सीमा सुरक्षा बल में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अपडेट है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। ‌ इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2022 के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर तक आवेदन कर सकते हैं।

BSF Assistant Commandant Vacancy 2022: इतने पदों पर भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से इलेक्ट्रिकल, वर्क्स और वाटर विंग में असिस्टेंट कमांडेंट के 8 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 4 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 1 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1 पद शामिल है। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत 56100 रुपए से 177500 रुपए महीने तक सैलरी दी जाएगी।

End Of Feed