BSF Recruitment 2024: बीएसएफ में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 9 जून से करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

BSF Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सीमा सुरक्षा बल ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर 9 जून 2024 से अप्लाई कर सकते हैं।

BSF Recruitment 2024

BSF Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant Sub Inspector) और हेड कांस्टेबल (Head Constable) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (BSF ASI & HC Notification 2024) जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर 9 जून 2024 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 8 जुलाई निर्धारित की गई है।

BSF ASI Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल की ओर से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के कुल 1526 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से सीआरपीएफ में 303 पद, बीएसएफ में 319 पद, आईटीबीपी में 219 पद, सीआईएसएफ में 642 पद, एसएसबी में 8 और असम राइफल्स में 35 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

BSF Sarkari Naukri 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यनूतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग्य अभ्यर्थी बीएसएफ की वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

End Of Feed