BSF Recruitment 2024: बीएसएफ में सरकारी नौकरी का शानदार मौका, इस डेट तक करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

BSF Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सीमा सुरक्षा बल ने ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

BSF Recruitment 2024

BSF Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ग्रुप बी और सी के विभिन्न पदों पर भर्ती (BSF Group B & C Recruitment 2024) के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर 15 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो चुकी है।

BSF Job Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से बीएसएफ में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर सहिक कुल 82 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

BSF Recruitment 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

बीएसएफ में ग्रुप बी व सी पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं। सभी पदों के लिए योग्यता अलग अलग है, ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

End Of Feed