BSTC Trade Intructor Vacancy 2023: बिहार में ट्रेड इंस्ट्रक्टर के पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता, आयु सीमा व चयन प्रक्रिया

BSTC Trade Intructor Vacancy 2023: बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन ने ट्रेड इंस्ट्रक्टर के 1279 पदों पर वैकेंसी निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। यहां आप बीएसटीसी ट्रेड इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट व सेलेक्शन प्रोसेस जान सकते हैं।

BSTC Trade Intructor Vacancy 2023

BSTC Trade Intructor Vacancy 2023: बिहार ट्रेड इंस्ट्रक्टर के पदों पर वैकेंसी

BSTC Trade Intructor Vacancy 2023: बिहार में ट्रेड इंस्ट्रक्टर के पदों पर नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी (BSTC Trade Intructor Vacancy) खबर है। बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन ने अपने यहां पर ट्रेड इंस्ट्रक्टर के 1200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी (BSTC Trade Intructor Recruitment) किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ट्रेड इंस्ट्रक्टर के कुल 1279 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन व एयर कंडीशनिंग टेक्निशियन, इंजीनियरिंग ड्राइव, ड्राफ्ट्समैन सिविल और मैकेनिक डीजल के पदों पर भर्ती (BSTC Trade Intructor Bharti 2023) की जाएगी। यहां आप बीएसटीसी आईटीआई इंस्ट्रक्ट के पदों पर भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, सेलेक्शन प्रोसेस व आवेदन प्रक्रिया जान सकते हैं।

BSTC Trade Intructor Vacancy: किस पद पर कितनी वैकेंसीबीएसटीसी के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1279 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें इलेक्ट्रीशियन के कुल 178 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 133 पद, सूचना एवं संचाकर प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव के 120 पद, मैकेनिक डीजल के 88 पद, वेल्डर के लिए 100 पद, प्लंबर के लिए 38 पद सर्वेक्षक के लिए 4 पद और कार्यशाला गणना एवं विज्ञान के कुल 166 पद शामिल हैं। यहां आप इन पदों पर शैक्षणिक योग्यता व एज लिमिट जान सकते हैं।

BSTC Trade Intructor Recruitment 2023: ट्रेड इंस्ट्रक्टर क्वालिफिकेशनबीएसटीसी ट्रेड इंस्ट्रक्टर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से स्टेट काउंसिल फॉर टेक्निकल एंड वोकेशनल ट्रेनिंग का कोर्स किया होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए और आईटीआई पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

BSTC Trade Intructor Bharti: बीएसटीसी ट्रेड इस्ट्रक्टर आयु सीमाबिहार ट्रेड इंस्ट्रक्टर के आयु सीमा की बात करें तो यहां आवेदन करने के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। यहां अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, महिला वर्ग (General Category) के लिए 40 वर्ष, अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष है। जबकि पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए अधिकतम आयु 47 वर्ष निर्धारित की गई है। यहां आप आवेदन प्रक्रिया जान सकते हैं।

BSTC Trade Intructor Recruitment 2023 Apply Online
  1. सबसे पहले बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर BSTC Trade Instructor Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
  4. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें, मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  5. अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  6. आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
  7. नीचे प्रिंट पर क्लिक कर भविष्य में संदर्भों के लिए आवेदन फॉर्म की एक छायाप्रति निकाल लें।

BSTC Trade Intructor Vacancy: सैलरीबीएसटीसी के इन पदों पर आवेदन शुल्क की बात करें तो, सामान्य वर्ग, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) व महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को150 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Newsletter!

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited