Budget 2024: मोदी सरकार का युवाओं को तोहफा! 1 करोड़ छात्रों को मिलेगी इंटर्नशिप, प्रति माह 5000 रुपये
Budget For Education In India, Budget For Youth Program: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 के पहले बजट में युवाओं के लिए अहम घोषणा किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार 1 करोड़ युवाओं को अगले पांच साल में टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देगी। यह इंटर्नशिप 12 महीने की होगी।
Budget 2024: 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप की सुविधा
Budget For Education In India, Budget For Youth Program: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश हो (Budget For Education ) गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार का 3.0 का पहला आम बजट पेश कर रही है। इस दौरान युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। बजट में युवाओं की नौकरी व शिक्षा का विशेष ध्यान रखा (Budget 2024 For Education) गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार 1 करोड़ युवाओं को अगले पांच साल में टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का (Budget 2024) मौका देगी। यह इंटर्नशिप 12 महीने (Budget For Education Loan) की होगी। जिसमें 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।
Budget 2024: युवाओं के लिए इंटर्नशिप पैकेजबता दें प्रधानमंत्री मोदी का यह युवाओं के लिए स्पेशल इंटर्नशिप पैकेज है। इसके तहत युवाओं को करीब 500 बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। साथ ही इसके लिए युवाओं को प्रतिमाह 5000 रुपये इंटर्नशिप भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा जो युवा अपनी इंटर्नशिप की अवधि पूरी कर लेते हैं उन्हें 6000 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के तहत एक करोड़ युवाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है।
अगले 5 साल में 1.4 करोड़ रोजगारआम बजट में युवाओं के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले पांच सालों में लगभग 4.1 करोड़ रोजगार के अवसर मुहैया करवाने की योजना तैयार की है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इस बजट में युवाओं की शिक्षा व रोजगार का विशेष ध्यान रखा गया है। सरकार रोजगार के साथ हर साल 1 लाख छात्रों को ऋण राशि के 3 प्रतिशत की ब्याज छूट के साथ सीधे ई वाउचर प्रदान करेगी।
budget 2024
कौशल ऋण योजना में संशोधनकेंद्रीय बजट 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है। घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि के 3% की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited