CBI Safai Karmchari Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक में 484 पदों पर नौकरी का मौका, जानें कौन कर सकता है आवेदन
CBI Safai Karmchari Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए दोबारा आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर 21 जून से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
CBI Safai Karmchari Recruitment 2024
CBI Safai Karmchari Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए दोबारा आवेदन मांगे हैं। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन नहीं किया था, वह आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर 21 जून से 27 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि तय समय के बाद दोबारा आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा।
CBI Safai Karmchari Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ के कुल 484 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जनरल के 218 पद, ओबीसी के 114 पद, ईडब्ल्यूएस के 48 पद, एससी के 62 पद और एसटी के 42 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन ऑनलाइन एग्जाम और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि परीक्षा का आयोजन जुलाई- अगस्त में किया जाएगा।
CBI Safai Karmchari Bharti 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई
सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए आयु 18 साल से 26 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
How to apply for CBI Safai Karmchari Recruitment 2024
- आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर सफाई कर्मचारी एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
ये भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु बनने का मौका, इस डेट से करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा
CBI Safai Karmchari Application 2024: कितना देना होगा शुल्क
सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी 21 जून से 27 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए एसएसी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों को 175 रुपये और अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 850 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited