CG Home Guard Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ में होम गार्ड के 2215 पदों पर नौकरी का मौका, इस डेट से करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

CG Home Guard Vacancy 2024: अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ मुख्यालय, छत्तीसगढ़ ने होम गार्ड के 2215 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर 10 जुलाई से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

CG Home Guard Vacancy 2024

CG Home Guard Vacancy 2024: अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ मुख्यालय, छत्तीसगढ़ ने होम गार्ड (नगर सैनिक) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर 10 जुलाई से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 अगस्त निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी यहां शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा सहित अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।

CG Home Guard Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य में होम गार्ड के कुल 2215 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, होम गार्ड (जनरल ड्यूटी) के 500 पद और महिला होम गार्ड के 1715 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में 100 अंकों के सवाल होंगे, जिसे हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।

CG Home Guard Vacancy 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई

होम गार्ड पदों पर भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी/एससी वर्ग का अभ्यर्थी 10वीं पास और एसटी वर्ग का अभ्यर्थी 8वीं पास होना चाहिए। वहीं, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आत्मसमर्पित या नक्सल पीड़ित व्यक्तियों या उनके परिवार का सदस्य आदि को 5वीं या 8वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 19 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, कुछ लोगों का आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
End Of Feed