CISF HC Recruitment 2023: यहां हेड कांस्टेबल पदों पर नौकरी का शानदार मौका, 12वीं पास इस डेट से करें अप्लाई
CISF HC Recruitment 2023, CISF Head Constable Recruitment 2023: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों पर भर्ती निकाली है। सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी 30 अक्टूबर से अप्लाई कर सकते हैं।
CISF Head Constable Recruitment 2023
CISF HC Recruitment 2023, CISF Head Constable Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 (CISF Head Constable Recruitment 2023) के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर 30 अक्टूबर तक ऑनालइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कि आखिरी तारीख 28 नवंबर निर्धारित की गई है।
CISF Head Constable Notification 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल के 215 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जाएगी। ऐसे में यदि आपने विश्वविद्यालय/राज्य/राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर सहित विभिन्न स्तर के खेलों और खेल टीम में भाग लिया है तो इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CISF Head Constable Recruitment 2023: कौन कर सकेगा आवेदन
हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। साथ ही पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 167 सेमी और महिला अभ्यर्थी की 153 सेमी होनी चाहिए।
CISF Head Constable Exam 2023: कितना मिलेगा वेतन
सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन, ट्रायल टेस्ट और प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
CISF Head Constable Application 2023: इतना देना होगा शुल्क
योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर 30 अक्टूबर से 28 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited