CRPF Recruitment 2023: जारी हुआ सीआरपीएफ के 9212 पदों के लिए कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन
CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कांस्टेबल भर्ती 2023 का नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कुल 9212 कांस्टेबल पदों की भर्ती होने वाली है। सीआरपीएफ रजिस्ट्रेशन 27 मार्च 2023 से आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जल्द शुरू होने वाले हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट लगातार चेक करते रहें।
CRPF भर्ती 2023
सीआरपीएफ रजिस्ट्रेशन 27 मार्च से शुरू होंगे और 24 अप्रैल 2023 इनका समापन होगा। सीआरपीएफ भर्ती को लेकर उम्मीदवार केंद्र या राज्य सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास भारी परिवहन वाहन ड्राइविंग लाइसेंस भी होना जरूरी है। कांस्टेबल (ड्राइवर) के लिए भर्ती के समय ड्राइविंग टेस्ट भी पास करना होगा।
CRPF Constable Recruitment 2023: सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती को लेकर ये है नोटिफिकेशन
सीआरपीएफ भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, पीएसटी और पीईटी, ट्रेड टेस्ट, डीवी और मेडिकल टेस्ट आधार पर होगा। सीआरपीएफ भर्ती एडमिट कार्ड 20 जून 2023 को जारी होगा और 25 जून 2023 तक इसे डाउनलोड किया जा सकता है। सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए परीक्षा 1 जुलाई से 13 जुलाई, 2023 तक आयोजित होगी।
नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों का वेतन 21,700 रुपये से 69,1000 रुपये के बीच होना चाहिए। इसके अलावा एसटी / एससी और महिला उम्मीदवारों के उम्मीदवारों की फीस का भुगतान नहीं करना होगा जबकि पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये भुगतान करना होगा। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर लें।
सीआरपीएफ उम्मीदवारों को इस बात की सलाह दी जाती है कि नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके हर बिंदु सावधानीपूर्वक पढ़ लें। आधिकारिक सूचना के अनुसार 27 मार्च से आवेदन आमंत्रित हुए हैं। सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 पर लेटेस्ट अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited