CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में 92000 रुपये मिलेगा वेतन, 31 से पहले करें आवेदन, देखें योग्यता
CRPF Recruitment 2023 Last Date: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका आया है। यदि आप भी CRPF में नौकरी तलाश रहे हैं, तो यहां देखें क्योंकि आपको 31 जनवरी से पहले आवेदन करना होगा, डायरेक्ट लिंक से देखें पूरी डिटेल
CRPF में नौकरी
Central Reserve Police Force (
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 15 फरवरी, 2023
परीक्षा आयोजित होने की उम्मीद है: 22-28 फरवरी 2023 के बीच
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) स्टेनो और हेड कांस्टेबल (एचसी) मंत्रिस्तरीय पदों के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है। यह भर्ती अभियान कुल 1458 रिक्त पदों को भरेगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2023 है। पहले सीआरपीएफ भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी थी जिसे अब टाल दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सीआरपीएफ भर्ती 2023 के तहत पदों का विवरण
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो): 143 पद
हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय): 1315 पद
कितना मिलेगा वेतन
सहायक उप निरीक्षक (स्टेनो) के पद पर चयनित आवेदकों को 29200-92300 रुपये दिए जाने का प्रावधान है जबकि हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) के पद पर चयनित पदों पर 25500-81100 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।
कौन कर सकता है आवेदन
उम्मीदवारों को केंद्रीय / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (10 + 2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि के अनुसार आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited