CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में कांस्टेबल के एक लाख से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती!, 10वीं पास कर सकेंगे अप्लाई, जानें सैलरी
CRPF Recruitment 2023 Vacancy for 129929 Posts of constable: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ में जल्द ही बंपर लेवल पर कांस्टेबल की भर्ती होने वाली है। एक लाख से अधिक पदों पर होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं।
CRPF GD Constable Recruitment 2023
CRPF Recruitment 2023 Vacancy for 129929 Posts of constable: सरकारी नौकरी की चाहत किसकी नहीं होती। उसमें भी अगर वर्दी वाली नौकरी हो तो क्या कहने। वर्दी वाली सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बहुत जल्द केंद्रीय पुलिस बल में भर्ती होने वाली है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ में जल्द ही बंपर लेवल पर कांस्टेबल की भर्ती होने वाली है। एक लाख से अधिक पदों पर होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। संबंधित खबरें
मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में जनरल ड्यूटी कैडर में 129929 कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) भर्ती के लिए रिक्तियों की घोषणा कर सकता है। कुल रिक्तियों में से 10% पूर्व-अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी। जानकारी के अनुसार, लेवल 3 कांस्टेबल के कुल 129929 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें से 125262 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 4467 पद महिला उम्मीदवारों के लिए होंगे। हालांकि अभी इस भर्ती के बारे में ऑफिशियल जारी नहीं है। संबंधित खबरें
सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 योग्यता
उम्मीदवारों को केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।संबंधित खबरें
सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। भर्ती अधिसूचना जारी होने के साथ ही महत्वपूर्ण तिथियों का भी ऐलान किया जाएगा। 18 से 23 वर्ष के युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। नीचे दिया गया है आवेदन करने का तरीका। संबंधित खबरें
- भर्ती आने के बाद सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://crpf.gov.in/ पर जाएं।
- अब होमपेज पर 'सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023' पर क्लिक करें।
- एक नई आईडी बनाएं या अपनी मौजूदा आईडी और पासवर्ड से रजिस्टर करें।
- अपने विवरण के साथ आवेदन भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट बटन दबाएं।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 के तहत चयनित कांस्टेबल को 21,700 से 69,100 रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न अतिरिक्त भत्ते और लाभ दिए जाएंगे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited