CUET UG 2023 Result: 22 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को मिले सीयूईटी-यूजी में 100 परसेंटाइल, अंग्रेजी के छात्रों ने रचा इतिहास

CUET UG 2023 Result: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के नतीजे घोषित किए, जिसमें 22,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं।

cuet ug 2023 result

सीयूईटी यूजी 2023 परिणाम (image - canva)

CUET UG 2023 Result: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के नतीजे घोषित किए, जिसमें 22,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। इनमें सबसे ज्यादा अंग्रेजी के छात्र हैं, उसके बाद जीव विज्ञान और अर्थशास्त्र के छात्र हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा सीयूईटी-यूजी के दूसरे संस्करण में 11.11 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।

22,836 अभ्यर्थियों को 100 परसेंटाइल

एनटीए के अनुसार, पिछले साल 21,159 की तुलना में इस साल 22,836 अभ्यर्थियों को 100 परसेंटाइल हासिल हुआ। परीक्षा में 5,685 अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी में 100 परसेंटाइल प्राप्त किए, 4,850 अभ्यर्थियों ने जीवविज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी/जैव रसायन विज्ञान में शीर्ष स्कोर प्राप्त किया, इसके बाद 2,836 अभ्यर्थियों ने अर्थशास्त्र में उच्च स्कोर प्राप्त किए।

समान-परसेंटाइल विधि से तैयार हुआ रिजल्ट

एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा, ‘‘प्रत्येक उम्मीदवार के प्रदर्शन का मूल्यांकन समान-परसेंटाइल विधि का इस्तेमाल करके किया गया है, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार के सामान्यीकृत अंकों की गणना एक ही विषय के लिए कई दिन के सत्र में छात्रों के प्रत्येक समूह के परसेंटाइल का इस्तेमाल करके की गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एनटीए की भूमिका अभ्यर्थियों के पंजीकरण, परीक्षा का संचालन, उत्तर कुंजी प्रस्तुत करने, चुनौतियों को आमंत्रित करने, उत्तर कुंजी को अंतिम रूप देने, परिणाम तैयार करने और घोषित करने तथा स्कोरकार्ड की मेजबानी तक ही सीमित है।’’

Read More - सीयूईटी यूजी रिजल्ट घोषित, देखें मनचाहे कॉलेज में कैसे लें एडमिशन

पिछले साल की तरह, जीव विज्ञान को छोड़कर विज्ञान विषयों की तुलना में मानविकी और वाणिज्य विषयों में 100 परसेंटाइल हासिल किए गए। उदाहरण के लिए, गणित में 251 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए, जबकि भौतिकी में यह संख्या 83 और रसायन विज्ञान में 233 थी।

13 भाषाओं में हुई थी परीक्षा

परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी। सीयूईटी-यूजी स्कोर के सामान्यीकरण के औचित्य पर यूजीसी प्रमुख ने कहा, ‘‘यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सीयूईटी-यूजी को छह सप्ताह में आयोजित किया गया, जिसमें किसी विषय में परीक्षा अलग-अलग दिनों में आयोजित की गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में स्वाभाविक रूप से यह सवाल उठता है कि हम अलग-अलग छात्रों के प्रदर्शन की तुलना एक समान पैमाने पर कैसे करेंगे क्योंकि उन्होंने एक ही विषय की परीक्षा अलग-अलग दिनों में दी।’’

कुमार ने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि प्रवेश उस स्कोर के आधार पर किया जाए जो छात्रों के प्रदर्शन की सटीक तुलना करता हो।’’

यह पूछे जाने पर कि सीयूईटी-यूजी के लिए सामान्यीकरण क्यों किया जाता है, जबकि अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऐसा नहीं होता। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सीयूईटी-यूजी के विपरीत अन्य प्रवेश परीक्षाएं कम विषयों तक सीमित हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited