DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली में सरकारी नौकरी की बहार, 21 नवंबर से करें अप्लाई, यहां जानें डिटेल्स

DSSSB Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने स्पेशल एजुकेशन टीचर सहित 863 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी डीएसएसएसबी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने से पहले यहां सारी डिटेल्स जरूर चेक कर लें।

DSSSB Recruitment 2023

DSSSB Recruitment 2023

DSSSB Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने स्पेशल एजुकेशन टीचर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (DSSSB Notification 2023) जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर 21 नवंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले यहां सारी आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।

DSSSB Job Notification 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती

बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से स्पेशल एजुकेशन टीचर, वार्डर, फार्मासिस्ट, मैनेजर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, नर्स ग्रेड ए, कंप्यूटर लैब/IT असिस्टेंट, असिस्टेंट इलेक्ट्रिक फिटर और टेक्निकल असिस्टेंट सहित कुल 863 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

DSSSB Job Vacancy 2023: किसके लिए कितने पद

कुल रिक्तियों में सामान्य वर्ग के लिए 428 पद, ईडब्ल्यूएस के 93 पद, ओबीसी के 173 पद, एससी के 104 पद और एसटी के 65 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन टियर 1, टियर 2 और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। बोर्ड द्वारा एग्जाम की डेट तय समय पर जारी कर दी जाएगी।

Delhi Govt Jobs 2023: कौन कर सकेगा आवेदन

अलग-अलग पदों के लिए अलग अलग पात्रता मांगी गई है। ऐसे में शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा सहित अन्य जरूरी जानकारी के लिए अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

DSSSB Sarkari Naukri 2023: कितना देना होगा शुल्क

योग्य अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर 21 नवंबर से 20 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। ध्यान रहे कि तय समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited