DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली में सेनेटरी इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर वैकेंसी, सैलरी होगी 90000 से ज्यादा

Delhi Government Job 2024: दिल्ली अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड की तरफ से सेनेटरी इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1499 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए DSSSB Recruitment की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा।

दिल्ली के सरकारी विभागों में वैकेंसी

DSSSB Sanitary Inspector Recruitment 2024: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका सामने आया है। दिल्ली अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड की तरफ से सेनेटरी इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली में कुल 1499 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए फिलहाल आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

दिल्ली में निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च 2024 से शुरू हो जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 17 अप्रैल 2024 तक का समय दिया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों और आरक्षित श्रेणियों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करने से छूट दी गई है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद नीचे बताए स्टेप्स से अप्लाई कर सकेंगे।

End Of Feed