पूर्व सैनिकों को अब जल्द मिल सकेगी छात्रवृत्ति, रक्षा मंत्रालय ने की यह पहल

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस सहयोग के तहत आईएसबी अपने पोस्ट ग्रेजुएट और एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्रामों में कर्मियों को 50 प्रतिशत ट्यूशन फीस छूट प्रदान करेगा।

पूर्व सैनिकों को अब जल्द मिल सकेगी छात्रवृत्ति

सेवानिवृत्ति सैन्य कर्मियों को छात्रवृत्ति देने के लिए रक्षा मंत्रालय और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस एक दूसरे के साथ सहयोग करेंगे। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस सहयोग के तहत आईएसबी अपने पोस्ट ग्रेजुएट और एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्रामों में कर्मियों को 50 प्रतिशत ट्यूशन फीस छूट प्रदान करेगा।

जिसकी राशि प्रति वर्ष कुल 2.3 करोड़ रुपये तक होगी। इससे प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में 22 पूर्व सैनिक लाभान्वित होंगे। इस सहयोग का उद्देश्य सशस्त्र बलों के कर्मियों और सेवानिवृत्त सैनिक के पास पहले से मौजूद कौशल को बेहतर बनाने के लिए नवीनतम और गहन प्रबंधन कौशल प्रदान करना है।

End Of Feed