Good News: इस सेक्टर में जल्द आने वाली बंपर नौकरियां, 50,000 से ज्यादा को मिलेगा रोजगार

Good News: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पीएलआई आईटी हार्डवेयर योजना के तहत 27 कंपनियों को मंजूरी दी गई है।

Good News: जल्द आने वाली है इस सेक्टर में 50,000 से ज्यादा नौकरियां। (Photo- Canva)

Good News: डेल (Dell), एचपी (HP), फ्लेक्सट्रोनिक्स और फॉक्सकॉन सहित 27 कंपनियों को आईटी हार्डवेयर (IT Hardware) के लिए नई उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत मंजूरी दी गई है। सरकार ने शनिवार को ये जानकारी दी। इस योजना के अंतर्गत लैपटॉप (Laptop), टैबलेट, पीसी (कंप्यूटर), सर्वर और बहुत छोटे उपकरण आते हैं। इस योजना से लगभग 3,000 करोड़ रुपये के वृद्धिशील निवेश की उम्मीद है। ये कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब भारत आईटी हार्डवेयर कंपनियों को नीतिगत आकर्षणों और प्रोत्साहन योजनाओं से लुभा रहा है, और खुद को हाई-टेक विनिर्माण के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए दृढ़ प्रयास कर रहा है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
27 कंपनियों को नई आईटी हार्डवेयर PLI स्कीम के तहत मिली मंजूरी
संबंधित खबरें
End Of Feed