GSSSB Clerk Recruitment 2023: इस राज्य में क्लर्क के 4,304 पदों पर वैकेंसी, तुरंत करें अप्लाई

GSSSB Clerk Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: गुजरात माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने क्लर्क के 4,304 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां आप जीएसएसएसबी क्लर्क की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क व चयन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी।

GSSSB Clerk Recruitment 2023: इस राज्य में क्लर्क के 4000 से अधिक पदों पर वैकेंसी

GSSSB Clerk Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: गुजरात सरकार में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी (GSSSB Clerk Recruitment 2023) खबर है। गुजरात माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर (GSSSB Clerk Vacancy 2023) दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर क्लर्क, सीनियर क्लर्क, ऑफिस असिस्टेंट, हेड क्लर्क, सब रजिस्ट्रार और स्टाम्प इंस्पेक्टर समेत कुल 4 हजार 304 पदों की रिक्तियों पर भर्ती (GSSSB Clerk Bharti 2023) की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gsssb.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर (Sarkari Naukri 2023) सकते हैं। यहां आवेदन के लिए लिंक आज यानी 04 जनवरी को एक्टिव कर दिया गया है। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2024 है।

GSSSB Clerk Recruitment 2023: किस पद पर कितनी वैकेंसी
पदवैकेंसी
जूनियर क्लर्क 2018
ऑफिस असिस्टेंट590
हेड क्लर्क 169
सब रजिस्ट्रार ग्रेड 1 45
सब रजिस्ट्रार ग्रेड 2 53
स्टाम्प इंस्पेक्टर 23
सोशल वेलफेयर इंस्पेक्टर 46
असिस्टेंट सोशल वेलफेयर ऑफिसर 13
सोशल वेलफेयर इंस्पेक्टर102
कलेक्टर ऑफिसर क्लर्क160
होम मेकर 6
असिस्टेंट सोशल वेलफेयर ऑफिसर7
असिस्टेंट डिपॉट मैनेजर372
डिपॉट मैनेजर (गोदाम) 26
जूनियर असिस्टेंट 8
ऑफिस सुप्रिटेंडेंट क्लास 32
ऑफिस सुप्रीटेंडेंट क्लास 3 3
सीनियर क्लर्क532

GSSSB Clerk Vacancy 2023: शैक्षणिक योग्यता

जीएसएसएसबी क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही गुजराती और हिंदी भाषा दोनों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

GSSSB Clerk Bharti 2023: आयु सीमागुजरात माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड के क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

End Of Feed