High Court Recruitment 2024: गुजरात हाईकोर्ट में टाइपिस्ट और स्टेनो की बंपर वैकेंसी, सैलरी होगी 142400 से ज्यादा, यहां करें आवेदन

Gujarat High Court Recruitment 2024: गुजरात हाईकोर्ट में स्टेनो और टाइपिस्ट के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Gujarat High Court में कुल 244 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन जून महीने में होगा। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- gujarathighcourt.nic.in पर जाना होगा।

Gujarat HC Job 2024

गुजरात हाईकोर्ट में वैकेंसी

Gujarat High Court Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की ताक में बैठे युवाओं के लिए काम की खबर है। गुजरात हाईकोर्ट में स्टेनो और टाइपिस्ट के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Gujarat High Court में कुल 244 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- gujarathighcourt.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव है।

गुजरात हाईकोर्ट की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मई 2024 को शुरू हो गई है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 26 मई 2024 तक का समय दिया गया है। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन जून महीने में होगा। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

Gujarat HC Recruitment ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: स्टेनो और टाइपिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट - gujarathighcourt.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप 2: इसके बाद New Vacancies के लिंक पर जाना होगा।

स्टेप 3: अब English Steno. Grade-II के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स भरें।

स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

स्टेप 6: आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

Gujarat High Court Steno Recruitment Notification

कौन कर सकता है अप्लाई?

गुजरात हाईकोर्ट की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इग्लिश स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा शॉर्ट हैंड टाइपिंग में 120 शब्द प्रति मिनट की स्पीड मांगी गई है। साथ ही कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।

स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से ज्यादा और 37 साल से कम होनी चाहिए। महिलाओं की उम्र 40 साल से कम मांगी गई है। वहीं, आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited