HAL Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में निकली अप्रेंटिस की भर्ती, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

HAL ITI Apprentice Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने आईटीआई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां रिक्तियां शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।

HAL Recruitment 2024

HAL ITI Apprentice Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने आईटीआई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी एचएएल की आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर 31 अगस्त 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां रिक्तियां शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।

HAL ITI Apprentice Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्याम से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में आईटीआई अप्रेंटिस के कुल 324 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मकैनिक, ड्रॉट्समैन, मकैनिक, पेंटर, कारपेंटर, शीट मेटल वर्कर, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरटेर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर सहित अन्य कई पद शामिल हैं।

HAL Apprentice Recruitment 2024: ऐसे होगा चयन

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में आईटीआई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। बता दें कि अभ्यर्थियों को मेरिट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की सूची सितंबर के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। वहीं, अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ज्वॉइनिंग होगी।

End Of Feed