HAL Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में ऑपरेटर पदों पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई

HAL Trade Operator Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी एचएएल की आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर 30 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

HAL Recruitment 2024

HAL Trade Operator Recruitment 2024: आईटीआई या इंजनियरिंग कर चुके छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी एचएएल की आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर 30 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जून से शुरू की जा चुकी है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले यहां शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी जरूर चेक कर लें।

HAL Operator Recruitment 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मकैनिकल, फिटर और इलेक्ट्रॉनिक्स मकैनिक ट्रेड में ऑपरेटर के कुल 58 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट आदि के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि लिखित परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

HAL Operator Notification 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, कुछ पदों के लिए संबंधित ट्रेड में एसएससी/ एसएसएलसी के साथ एनटीसी/आईटीआई और एनएसी/एनसीटीवीटी पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

End Of Feed