Haryana PGT Recruitment 2022: हरियाणा में पीजीटी के 4476 पदों पर नौकरी का मौका, 21 नवंबर से करें आवेदन, जानें योग्यता
Haryana Post Graduate Teacher Recruitment 2022, HPSC PGT Recruitment 2022: हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के 4476 पदों पर भर्ती का लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी तय समय के अंदर आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा पीजीटी भर्ती 2022
Haryana PGT Teacher Notification 2022,
Haryana PGT Vacancy 2022: कितने पद खाली?
आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से हरियाणा में पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के 4476 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, हरियाणा कैडर के 3893 पद और मेवात कैडर के 613 पद शामिल हैं। हरियाणा में पीजीटी पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 47600 रुपए से 151100 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा।
Haryana PGT Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?
हरियाणा पीजीटी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर्स और बीएड डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना चाहिए।
How to apply online for HPSC Haryana TGT Recruitment 2022: ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले अभ्यर्थी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर 'अप्लाई ऑनलाइन' के सेक्शन में जाएं। फिर हरियाणा पीजीटी भर्ती 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अब अभ्यर्थी हरियाणा पीजीटी भर्ती 2022 के लिए निर्धारित शुल्क जमा करें।
Haryana PGT Application 2022: इतना देना होगा शुल्क
योग्य अभ्यर्थी हरियाणा पीजीटी भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर 21 नवंबर से 12 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 1000 आवेदन शुल्क जमा करना होगा। ध्यान रहे कि तय समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited