Haryana PGT Vacancy 2024: हरियाणा में पीजीटी के 3069 पदों पर नौकरी का मौका, इस डेट से करें अप्लाई, जानें सैलरी

Haryana PGT Vacancy 2024, Haryana PGT Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने पोस्ट ग्रैजुएट टीचर (PGT) के 3069 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर 25 जुलाई से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Haryana PGT Vacancy 2024

Haryana PGT Vacancy 2024, Haryana PGT Recruitment 2024: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पोस्ट ग्रैजुएट टीचर (PGT) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो हरियाणा पीजीटी भर्ती के लिए 25 जुलाई से 14 अगस्त 2024 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले यहां रिक्तियां, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और सैलरी से जुड़ी जानकारी चेक कर सकते हैं।

HPSC PGT Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से हरियाणा और मेवात कैडर में विभिन्न विषयों के पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के कुल 3069 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जनरल के लिए 1703 पद, एससी के लिए 612 पद, बीसी-ए के लिए 305 पद, बीसी-बी के लिए 151 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 298 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये महीने वेतन दिया जाएगा।

Haryana PGT Recruitment 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

हरियाणा पीजीटी पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

End Of Feed