HCL Recruitment 2024: एचसीएल ने निकाली 10वीं पास के लिए भर्ती, 1 अगस्त से करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

HCL Recruitment 2024: हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट apprenticeship.gov.in और hindustancopper.com पर 1 अगस्त से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

HCL Recruitment 2024

Hindustan Copper Limited Apprentice Recruitment 2024: हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट apprenticeship.gov.in और hindustancopper.com पर 1 अगस्त 2024 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 अगस्त निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले यहां रिक्तियां, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।

HCL Apprentice Recruitment 2024: किन पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से एचसीएल में अप्रेंटिस के कुल 195 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें मेट (माइंस) के 20 पद, ब्लास्टर (माइंस) के 21 पद, डीजल मकैनिक के 10 पद, फिटर के 16 पद, टर्नर के 16 पद, वेल्डर के 16 पद, इलेक्ट्रीशियन के 36 पद, ड्रॉट्समैन (सिविल) के 4 पद, ड्रॉट्समैन (मकैनिकल) के 3 पद, सर्वेयर के 8 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 14 पद, कारपेंटर के 6 पद, प्लंबर के 5 पद और सोलर टेक्नीशियन के 6 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं।

HCL Apprentice Notification 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल और एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट दी जाएगी।

End Of Feed